मुस्कान
मुस्कुराने में कोई हर्ज़ नहीं, यह लबों पर कोई कर्ज़ नहीं। एक मुस्कान दिन हसीन बना सकती है, उम्मीदों के कई चिराग जला सकती है। रूठे को मना सकती है,रोते को हँसा सकती है। अपनेपन का एक एहसास दिला सकती है। झूठे ही सही,ख़्वाब दिखा सकती है, मायूस दिल का हौंसला बढ़ा सकती है। मुस्कान …