Welcome to My Website

मेरा नाम डॉ.कविता सिंह ‘प्रभा’ है। मैंने M.Sc,M.Phil, Ph.D और B.Ed किया है। मैं पिछले बीस वर्षों से अध्यापन कार्य कर रही हूँ। मुझे कविताएँ,  ग़ज़ल, नज़्म, गीत, रैप, नाटक तथा नुक्कड़ नाटक लिखने का शौक है। मुझे हिंदी भाषा व हिंदी विषय से बहुत अधिक लगाव है। मेरी रुचि हिंदी थिएटर में भी रही है। बच्चों के लिए अनेक नाटकों का मंचन कर चुकी हूँ। मेरे अनेक साँझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं।पत्र-पत्रिकाओं में भी मेरी कविताएँ व लेख छप चुके हैं‌। मुझे मेरी रचनाओं के लिए अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। मेरे दो यूट्यूब चैनल भी हैं, जिनके द्वारा मैं कविता व हिंदी भाषा के विस्तार के लिए कार्य करती हूँ।

I am Dr. Kavita Singh ‘Prabha’. My academic qualifications include M.Sc, M.Phil, Ph.D and B.Ed. I am an educator with more than 20 years of teaching experience. I love writing poems, ghazals, songs, raps, plays and Nukkad Nataks. I love Hindi and very keenly promote this lovely language.
I have great interest in Hindi theatre and enjoy directing plays and have also choreographed dance dramas for young children. My poems and articles have been published in many anthologies and magazines. I have received many awards and appreciations for my work.
I have two youtube channels through which I publish my poems, writings and also use these channels to promote hindi language.